सोमवार, 25 नवंबर 2019

UPTET CTET बाल विकास -9


प्रश्‍न 1 – बुद्धि के बहुकारक सिद्धांत का प्रतिपादक है।
(a) मैक्‍डूगल
(b) टरमैन
(c) थार्नडाइक
(d) बर्ट
उत्‍तर – थार्नडाइक

प्रश्‍न 2 – उपनयन संस्‍कार किस शिक्षा काल में किया जाता था।
(a) वैदिक काल
(b) बौद्ध काल
(c) मुगल काल 
(d) इनमें से कोई नही।
उत्‍तर – वैदिक काल

प्रश्‍न 3 – बच्‍चों की सीखनें की प्रक्रिया में माता-पिता को भूमिका निभानी चाहिए।
(a) नकारात्‍मक
(b) सहानुभूतिपर्ण
(c) अग्रोन्‍मुखी
(d) तटस्‍थ
उत्‍तर – अग्रोन्‍मुखी

प्रश्‍न 4 – मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है।
(a) अभिभावक एवं अध्‍यापक का
(b) सामाजिक एवं सांस्‍कृतिक कारकों का
(c) वंशानुक्रम एवं वातावरण का
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – वंशानुक्रम एवं वातावरण का

प्रश्‍न 5 – प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्‍न में से किसे बेहतर मानते है।
(a) वीडियो अनुरूपण
(b) प्रदर्शन
(c) स्‍वयं के द्वारा किया गया अनुभव
(d) ये सभी
उत्‍तर – स्‍वयं के द्वारा किया गया अनुभव

प्रश्‍न 6 – जिस प्रक्रिया में व्‍यक्ति दूसरों के व्‍यवहार से सीखता है न कि प्रत्‍यक्ष अनुभव से, को कहा जाता है।
(a) सामाजिक अधिगम
(b) अनुबंधन
(c) प्रायोगिक अधिगम
(d) आकस्मिक अधिगम
उत्‍तर – सामाजिक अधिगम

प्रश्‍न 7 – कौन सा सिद्धांत व्‍यक्‍त करता है कि मानव मस्तिष्‍क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्‍तर है।
(a) गुण सिद्धांत
(b) प्रकार सिद्धांत
(c) मनोविश्‍लेषणात्‍मक सिद्धांत
(d) व्‍यवहारवाद सिद्धांत
उत्‍तर – मनोविश्‍लेषणात्‍मक सिद्धांत

प्रश्‍न 8 – अवधारणाओं का विकास मुख्‍य रूप से हिस्‍सा है।
(a) बौद्धिक विकास
(b) शारीरिक विकास  
(c) सामाजिक विकास  
(d) संवेगात्‍मक विकास
उत्‍तर – बौद्धिक विकास

प्रश्‍न 9 – व्‍यक्तिगत शिक्षार्थी एक-दूसरे से .............. में भिन्‍न होते है।
(a) विकास की दर
(b) विकास क्रम
(c) विकास की सामान्‍य क्षमता
(d) वृद्धि एवं विकास के सिद्धांतो
उत्‍तर – विकास की दर

प्रश्‍न 10 – बच्‍चों का मूल्‍यांकन होना चाहिए।
(a) बोर्ड परीक्षा द्वारा
(b) सतत एवं व्‍यापक द्वारा
(c) लिखित एवं मौखिक द्वारा
(d) गृह परीक्षा द्वारा
उत्‍तर – सतत एवं व्‍यापक परीक्षा द्वारा

प्रश्‍न 11 – वाइगोट्सकी बच्‍चों को सीखने में निम्‍नलिखित में से किस कारक की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर बल देते है।
(a) सामाजिक
(b) आनुवांशिक
(c) नैतिक
(d) शारीरिक
उत्‍तर – सामाजिक

प्रश्‍न 12 – जब बच्‍चे की दादी उसे उसकी मॉ की गोद से लेती है, तो बच्‍चा रोने लगता है, बच्‍चे के रोने का कारण है।
(a) वियोग दुश्चिंता
(b) सामाजिक दुश्चिंता
(c) संवेगात्‍मक दुश्चिंता
(d) अजनबी दुश्चिंता
उत्‍तर – संवेगात्‍मक दुश्चिंता

प्रश्‍न 13 – निम्‍नलिखित में से कौन सा सूक्ष्‍मगतिक कौशल का उदाहरण है।
(a) लि‍खना
(b) फुदकना
(c) चढ़ना
(d) दौड़ना
उत्‍तर – लिखना

प्रश्‍न 14 – किशोर ....................... का अनुभव कर सकते है।
(a) बचपन के अपराधों के प्रति डर
(b) आत्‍मसिद्धि का भाव
(c) जीवन के बारे में परितृप्ति
(d) दुश्चिंता और स्‍वयं से सरोकार
उत्‍तर – दुश्चिंता और स्‍वयं से सरोकार

प्रश्‍न 15 – नर्सरी कक्षा से शुरूआत करने के लिए कौन सी विषय वस्‍तु सबसे अच्‍छी है।
(a) मेरा परिवार
(b) मेरा प्रिय मित्र
(c) मेरा विद्यालय
(d) मेरा पड़ोस
उत्‍तर – मेरा परिवार

प्रश्‍न 16 – सफल समावेशन को निम्‍नलिखित की आवश्‍यकता होती है सिवाय
(a) पृथक्‍करण
(b) अभिभावको की भागीदारी
(c) संवेदनशील बनाना
(d) क्षमता संवर्द्धन
उत्‍तर – पृथक्‍करण

प्रश्‍न 17 – ‘’संवेग व्‍यक्ति की उत्‍तेजित दशा है’’ यह कथन है-
(a) पियाजे
(b) वुडवर्थ
(c) वैलेन्‍टाइन
(d) रॉस
उत्‍तर – वुडवर्थ

प्रश्‍न 18 – एक सशक्‍त विद्यालय अपने शिक्षकों में निम्‍नलिखित योग्‍यताओं में से सर्वाधिक बढ़ावा देता है
(a) प्रतिस्‍पर्धात्‍मक अभिवृति   
(b) परीक्षण करने की प्रवृति
(c) स्‍मृति
(d) अनुशासित स्‍वभाव
उत्‍तर – प्रतिस्‍पर्धात्‍मक अभिवृति

प्रश्‍न 19 – भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई है।
(a) स्‍वनिम
(b) संकेत प्रयोग विज्ञान
(c) वाक्‍य
(d) रूपिम
उत्‍तर – स्‍वनिम

प्रश्‍न 20 – पूर्वाग्रही किशोर/किशोरी अपनी ................... के प्रति कठोर होगें
(a) समस्‍या
(b) जीवन-शैली
(c) संप्रत्‍यय
(d) वास्‍तविकता
उत्‍तर – समस्‍या

प्रश्‍न 21 – बालिकाओं की लम्‍बाई किस अवस्‍था में बालकों से अधिक होती है।
(a) किशोरावस्था के अन्‍त में
(b) बाल्‍यावस्‍था में
(c) शैशवावस्‍था में
(d) किशोरावस्‍था के प्रारंभ में
उत्‍तर – बाल्‍यावस्‍था में

प्रश्‍न 22 – दिवास्‍वप्‍न एवं भाषा के कूटकरण की अवस्था है-
(a) गर्भावस्‍था
(b) बाल्‍यावस्‍था
(c) किशोरावस्‍था
(d) शैशवावस्‍था
उत्‍तर – किशोरावस्‍था

प्रश्‍न 23 – विकास के संबंध में सही कथन है-
(a) विकास कुछ समय बाद रूक जाता है।
(b) विकास बृद्धि सूचक होता है।
(c) विकास सम्‍पूर्ण पक्षों में होने वाला परिवर्तन है।
(d) विकास का संबंध बाह्य परिवर्तन से है।
उत्‍तर – विकास सम्‍पूर्ण पक्षों में होने वाला परिवर्तन है।

प्रश्‍न 24 – विकास केवल एक ओर न होकर चारों ओर होता है यह सिद्धांत बताता है-
(a) समान प्र‍तिमान
(b) क्रमबद्धता
(c) सामान्‍य से विशिष्ट
(d) वर्तुलाकार
उत्‍तर – वर्तुलाकार

प्रश्‍न 25 – जन्‍म के समय शिशु रोता है-
(a) भय के कारण
(b) वातावरण के परिवर्तन के कारण
(c) पीड़ा के कारण
(d) भूख के कारण
उत्‍तर – वातावरण के परिवर्तन के कारण

प्रश्‍न 26 – शैशवावस्‍था में किस ग्रंथि के प्रभाव के कारण बालिकाऍ अपने पिता के प्रति श्रृद्धा का भाव रखती है।
(a) इलेक्‍ट्रा
(b) आडीपस
(c) टेस्‍टेस्‍टेरॉन
(d) प्रोजेस्‍टॉन
उत्‍तर – इलेक्‍ट्रा

प्रश्‍न 27 – क्‍लार्क और बीर्च ने नर चिम्‍पांजी के शरीर में -
(a) स्‍त्री हार्मोन प्रवेश कराये
(b) पुरूष हार्मोन प्रवेश कराये
(c) एक 5 वर्ष के बालक के हार्मोन प्रवेश कराये
(d) उपरोक्‍त में से कोई नही
उत्‍तर – स्‍त्री हार्मोन प्रवेश कराये

प्रश्‍न 28 – बालक का विकास वंशानुक्रम व वातावरण का है-
(a) योगफल
(b) शेषफल
(c) गुणनफल
(d) भागफल
उत्‍तर – गुणनफल

प्रश्‍न 29 – जीवन का सबसे कठिन काल है।
(a) बाल्‍यावस्‍था
(b) शैशवावस्‍था
(c) गर्भावस्‍था
(d) किशोरावस्‍था
उत्‍तर – किशोरावस्‍था

प्रश्‍न 30 – बालक के अस्‍थाई दॉंतों की संख्‍या है-
(a) 25
(b) 20
(c) 15
(d) 12
उत्‍तर – 20

प्रश्‍न 31 – आनुवांशिकता से तात्‍पर्य निम्‍नांकित में से किससे होता है-
(a) शुक्राणु तथा अण्‍डाणु 
(b) डी.एन.ए. तथा आर.एन.ए.
(c) गुणसूत्र तथा जीन्‍स
(d) सूत्रीविभाजन तथा अर्द्धसूत्रण
उत्‍तर – गुणसूत्र तथा जीन्‍स

प्रश्‍न 32 – जन्‍म के समय बालक का भार होता है।
(a) 6-8 पौण्‍ड
(b) 10-11 पौण्‍ड
(c) 2 पौण्‍ड
(d) 3 पौण्‍ड
उत्‍तर – 6-8 पौण्‍ड

प्रश्‍न 33 – आनुवांशिकता के वास्तिवक निर्धारक होते है।
(a) कोशिका
(b) गुणसूत्र
(c) न्‍यूरीन
(d) कोश शरीर
उत्‍तर – गुणसूत्र

प्रश्‍न 34 – बालक के विकास में महत्‍व है।
(a) वंशक्रम का
(b) वातावरण का
(c) वंशक्रम एवं वातावरण
(d) भोजन का
उत्‍तर – वंशक्रम एवं वातावरण का

प्रश्‍न 35 – दिवास्‍वप्‍न में विचरण करने की कामना अत्‍यंत प्रबल होती है।
(a) शैशवावस्‍था में
(b) गर्भावस्‍था में
(c) बाल्‍यावस्‍था में
(d) किशोरावस्‍था में
उत्‍तर – किशोरावस्‍था में

प्रश्‍न 36 – सृजनशील बालकों का लक्षण है।
(a) समस्‍या के प्रति सजगता का अभाव
(b) गतिशील चिंतन का अभाव
(c) जिज्ञासा
(d) अनमनीयता
उत्‍तर – जिज्ञासा

प्रश्‍न 37 – क्रोध संवेग के कारण उत्‍पन्‍न प्रवृत्ति है।
(a) आत्‍मगौरव
(b) अधिकार
(c) युयुत्‍सा
(d) दण्‍ड
उत्‍तर – युयुत्‍सा

प्रश्‍न 38 – बालक बालिकाऍ अपने जीवन में किसी अन्‍य को आदर्श के रूप में स्‍वीकार करते है, किस अवस्‍था में -
(a) किशोरावस्‍था में
(b) बाल्‍यावस्‍था में
(c) शैशवावस्‍था में
(d) सभी में
उत्‍तर – किशोरावस्‍था में

प्रश्‍न 39 – समान आयु स्तर के बालक बालिकाओं का बौद्धिक स्तर भिन्‍न होता है यह कथन किसका है।
(a) हल
(b) हरलॉक
(c) स्‍टेनले हॉल
(d) गैसेल
उत्‍तर – हरलॉक

प्रश्‍न 40 – बालक का समाजिकृत निम्‍नलिखित तकनीकी से निर्धारित होता है।
(a) साक्षात्‍कार तकनीक
(b) समाजमिति तकनीक
(c) नि‍रीक्षण तकनीक
(d) जीवनवृत अध्यन तकनीक
उत्‍तर – समाजमिति तकनीक

प्रश्‍न 41 – बालकों में सौन्‍दर्यानुभूति विकसित करने का आधारभूत साधन है-
(a) प्रकृति अवलोकन
(b) साहित्यिक अध्‍ययन
(c) टेलीविजन
(d) खूलकूद
उत्‍तर – प्रकृति अवलोकन

प्रश्‍न 42 – किशोरावस्‍था की प्रमुख विशेषता नही है।
(a) संवेगों का आधिक्‍य
(b) संग्रह की प्रवृत्ति
(c) कल्‍पना की बहुलता
(d) समायोजन का अभाव
उत्‍तर – संग्रह की प्रवृत्ति

प्रश्‍न 43 – जन्‍म के समय बालक की स्‍मरण शक्ति होती है।
(a) अधिक
(b) अत्‍यधिक
(c) बहुत कम
(d) कम
उत्‍तर – बहुत कम

प्रश्‍न 44 – किस वैज्ञानिक ने माना है कि उचित वातावरण से बुद्धि लब्धि में बृद्धि होती है।
(a) मेंडल
(b) कूले
(c) स्‍टीफन्‍स
(d) क्‍लार्क
उत्‍तर – स्‍टीफन्‍स

प्रश्‍न 45 – आत्‍मगौरव की भावना सर्वाधिक पाई जाती है।
(a) जन्‍म से 5 वर्ष तक
(b) 20 से 40 वर्ष तक
(c) 6 से 12 वर्ष तक
(d) 13 से 19 वर्ष तक
उत्‍तर – 13 से 19 वर्ष तक

प्रश्‍न 46 – चरित्र निर्माण में निम्‍नांकित कारक सहायक नही है।
(a) आदत
(b) इच्छा
(c) अनुकरण
(d) निर्देश
उत्‍तर – निर्देश

प्रश्‍न 47 – किस आयु में बालक में समय दिन, दिनांक एवं क्षेत्रफल संबंधित अवबोध हो जाता है।
(a) 16 वर्ष  
(b) 9 वर्ष
(c) 11 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्‍तर – 9 वर्ष

प्रश्‍न 48 – उत्‍तर बाल्‍यकाल का समय कब तक होता है।
(a) 1 से 3 वर्ष तक
(b) 3 से 6 वर्ष तक
(c) 6 से 12 वर्ष तक
(d) 12 से 18 वर्ष तक
उत्‍तर – 6 से 12 वर्ष तक

प्रश्‍न 49 – जिस आयु में बालक की मानसिक योग्‍यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है। वह है-
(a) 14 वर्ष
(b) 11 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्‍तर – 14 वर्ष

प्रश्‍न 50 – निम्‍नांकित अवस्‍था में प्राय: बालकों का आकर्षण समलिंगी के प्रति होता है।
(a) प्रौढ़ावस्‍था में
(b) शैशवावस्‍था में
(c) बाल्‍यावस्‍था में
(d) किशोरावस्‍था में
उत्‍तर – बाल्‍यावस्‍था में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular on blog